- Advertisement -

खड़े बाजार में जिस्म फरोशी करनेवाली औरतों की तरफ अक्सर खड़े बाजार का इलाका बदनाम होता जा रहा है.इससे पहले भी कई बार इन वेश्याओं की वजह से मारामारी होती रहती है लिहाज़ा हमेशा तनाव का माहौल रहता है.खड़े बाजार बेलगाम का मरकज़ी बाजार है और बाहर से आनेवाले लोग भी शहर में इसी रस्ते दाखिल होते है.खड़े बाजार में दाखिल होने से लेकर मोनप्पा पान शॉप तक इन वेश्याओं की चहलपहल रहती है और आगे गणपत गल्ली में भी इनका जिस्म फरोशी का कारोबार चलता रहता है.लेकिन इन वेश्याओं की बढ़ती तायदाद से अवाम और यहाँ के ताज़िर परेशान है.आनेजानेवाले लोगों को अजीब हरकतों से मायिल करने की कोशिश करते रहते है.जिससे अवाम को परेशानी उठानी पड़ रही है.अपने घरवालों के साथ बाजार में घूमनेवालों को भी अजीबसा महसूस होता रहता है .कई बार इस पर पुलिस करवाई के लिए मुतालबे पेश किये गए पर कुछ फायदा नहीं हुआ.अब तो लोगों के सर का दर्द बनते जा रही है ये वेश्याएं.
ग्राहक को हासिल करने को लेकर वेश्याओं का लड़ना रोजमर्रा को बात बनती जा रही है.लोग परेशान है और इनकी वजह से लोग दुकानों में जाने से कतरा रहे है.लिहाज़ा एक बार फिर हफ्ते के रोज़ दोपहर को ग्राहकों को लेकर वेश्याओं में जोरदार मारामारी हुयी.पहले तो औरतें क्यों लड़ रही है ऐसा लगा पर यहाँ के लोगों को ये रोजका मामला था.कुछ देर तक चलता रहा.मामिला पुलिस ठाणे तक पहुंचा लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ.दोनों महिला आपस में ग्राहक के लिए लड़ कर ज़ख़्मी हुयी थी जो बाद में जिल्ह अस्पताल में दाखिल किया गया जहाँ पर इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
खड़े बाजार मोनप्पा पान शॉप के पास अक्सर झगड़े से लोग परेशान हो चुके है.इसी जगह पर कई वेश्याएं अलग अलग हरकत करती नज़र आती रहती है.यहाँ के ताजिरों ने कई बार इन वेश्याओं पर पाबन्दी लगाने की मांग की पर कुछ हासिल नहीं हुआ.और भी अब इजाफा ही होता जा रहा है.जिससे ताजिर परेशान है.
